आम लोगों को राहत: 72 रुपये के नीचे आया पेट्रोल, डीजल भ्री हुआ सस्ता

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पेट्रोल में रविवार को आठ से नौ पैसे तक की और डीजल में 14 से 16 पैसे तक की गिरावट रही और ये पांच सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गये। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी।

 

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल नौ पैसे सस्ता होकर 71.99 रुपये प्रति लीटर पर आ गया जो 05 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। डीजल भी 15 पैसे सस्ता होकर 65.49 रुपये प्रति लीटर बिका। यह इसका भी 05 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। 

 

कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल नौ-नौ पैसे सस्ता होकर क्रमश: 74.69 रुपये और 77.65 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में इसकी कीमत आठ पैसे घटकर 74.79 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता में 14 पैसे सस्ता होकर 67.87 रुपये, मुंबई में 16 पैसे सस्ता होकर 68.66 रुपये और चेन्नई में 15 पैसे सस्ता होकर 69.20 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News