जानें, भारत में कहां सबसे सस्ता और कहां सबसे महंगा है पेट्रोल

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है लेकिन ऐसा नहीं है कि पूरे देश में कीमतें 3 अंकों को छूने के करीब हैं। इसकी वजह स्थानीय करों में अंतर हैं। तो जानते हैं कि कहां सबसे पेट्रोल और डीजल सस्ते और महंगे हैं। कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट 39 प्रतिशत तक है, तो कहीं यह महज 16 प्रतिशत ही है। वैट में अंतर के कारण ही पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है। पेट्रोल-डीजल पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क हर जगह एक समान है।

PunjabKesari

कीमतों में अंतर की वजह
प्रत्येक राज्य अपने स्तर पर वैट लगाते हैं, उदाहरण के लिए महाराष्ट्र के मुम्बई में पेट्रोल पर 39.12 प्रतिशत वैट लगता है। वहीं अंडेमान निकोबार में यह दर मात्र 6 प्रतिशत है। इस कारण महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत जल्द ही 100 रुपए के आंकड़े को छू सकती है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News