आज पैट्रोल-डीजल 3 रु. लीटर तक हो सकता है महंगा

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्लीः 8 नवंबर को मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद नकदी की मार झेल रही जनता को एक और झटका मिलने वाला है। पैट्रोल-डीजल की कीमतें 3 रुपए लीटर तक बढ़ सकती है। दरअसल, तेल कंपनियां 1 से 15 तक तेल और पैट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती है। ऐसे में आज इस पर फैसला आ सकता है।

कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने अगले महीने से उत्पादन घटाने का फैसला किया है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम 5 दिन में 18 प्रतिशत तक उछल गए हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि भारत समेत दुनियाभर के बड़े क्रूड इंपोर्ट करने वाले देशों में सस्ते पैट्रोल और डीजल का दौर अब खत्म हो गया है। लिहाजा 2017 के पहले छह महीने में घरेलू बाजार में पैट्रोल के दाम 80 रुपए तक पहुंच सकते है।

तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अचानक इजाफा होने की वजह से यहां भी फ्यूल की कीमतें महंगी करनी पड़ेगी। हालांकि अब तक साफ नहीं है कि कीमतों में कितना इजाफा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News