पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल, आज फिर बढ़े दाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 16 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.49 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 74.79 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। 

PunjabKesari

वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 9 पैसे और 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 79.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 85.30 और 76.64 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चेन्नई में अब पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 86.80 और 79.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।  

PunjabKesari

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल का दाम क्रमश: 83.40 रुपये, 85.21 रुपए, 90.75 रुपए और 86.70 रुपए प्रति लीटर था। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को 18 पैसे जबकि चेन्नई 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। वहीं, डीजल का दाम शनिवार को दिल्ली और कोलकाता में 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ा जबकि मुंबई और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News