पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी, जानिए क्या है आज के भाव

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 80.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 72.51 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 76.98 रुपए प्रति लीटर है। 

वहीं, कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 39 पैसे और 44 पैसे बढ़कर क्रमश: 83.27 रुपये और 75.36 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं। एक अन्य महानगर चेन्नै में पेट्रोल-डीजल के भाव क्रमश: 83.54 रुपये और 76.64 रुपये प्रति लीटर हैं। आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे के लिहाज से चेन्नै सबसे टॉप पर रहा है। यहां पेट्रोल 41 पैसे जबकि डीजल 47 पैसे महंगा हो गया है।

PunjabKesari

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भाव 
वहीं अगर बात करे राजधानी क्षेत्र की तो दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 80.99 रुपए जबकि डीजल 73.51 रुपए प्रति लीटर, फरीदाबाद में पेट्रोल 81.24 रुपए और डीजल 73.75 रुपए, गाजियाबाद में पेट्रोल 80.30 रुपए और डीजल 72.59 रुपए जबकि नोएडा में पेट्रोल 80.42 रुपए और डीजल 72.73 पैसे प्रति लीटर बिक रहे हैं। 

PunjabKesari

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 80.31 रुपए जबकि डीजल 72.62 रुपए, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 86.57 रुपए और डीजल 78.14 रुपए, झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 79.56 रुपए और डीजल 76.56 रुपए, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 83.42 रुपए और डीजल 77.32 रुपए जबकि पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 77.39 रुपए जबकि डीजल 70.50 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News