12 दिन में पेट्रोल 1.65 रुपए और डीजल 1.21 रुपए सस्ता, जानें आज के दाम?

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 11:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी को देखते हुए तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कटौती कर रही हैं। रविवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बीते 12 दिन में पेट्रोल 1.65 रुपए और डीजल 1.21 रुपए सस्ता हो चुका है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 18 पैसे सस्ता हुआ है। 

PunjabKesari
देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें
दिल्ली में पेट्रोल 76.78 रुपए, कोलकाता में 79.44 रुपए, मुंबई में 84.61 रुपए और चेन्नई में 79.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम घटकर 68.10 रुपए, कोलकाता में 70.65 रुपए, मुंबई में 72.51 रुपए और चेन्नई में 71.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

PunjabKesari
शनिवार को हुई थी बड़ी कटौती
शनिवार को भी पेट्रोल के दाम में 42 पैसे और डीजल में 32 पैसे की कटौती की गई थी। यह अब तक की सबसे ज्यादा कटौती रही। आपको बता दें पिछले एक महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 4 रुपए और डीजल पर करीब 3.50 रुपए का इजाफा किया था। कर्नाटक चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को होल्ड पर रखा गया था, जिसके बाद लगातार कीमतों में तेजी देखने को मिली। अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

और गिरेगा क्रूड
क्रूड के दाम में गिरावट आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। दरअसल, 22 जून को ओपेक देशों की बैठक होनी है, जिसमें प्रोडक्शन बढ़ाने या घटाने को लेकर फैसला होगा। सीनियर एनालिस्ट अरुण केजरीवाल का मानना है कि 22 जून तक क्रूड में ज्यादा तेजी के आसार नहीं हैं। वहीं, प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लेते हैं तो क्रूड में तेज गिरावट बन सकती है। इसका फायदा घरेलू मार्केट में देखने को मिलेगा। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी कटौती की भी उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News