पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में तेल के भाव

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 10:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कल की तरह आज यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती कर रहे हैं। इस कटौती के बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल में 5.91 रुपए और डीजल के भाव में में 30 पैसे की कमी आई है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए और डीजल की कीमत 86.67 रुपए है।

बता दें कि पिछले 26 दिनों में पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी थी। वहीं डीजल पिछले 29 दिनों में 9.35 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया था।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

  • दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है।
  • मुंबई में 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है।
  • कोलाकात में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News