2018 में अब तक IGI एयरपोर्ट पर 3.51 करोड़ मूल्य का सामान भूल चुके हैं लोग

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 11:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः लोगों के लिए यात्रा के दौरान हड़बड़ी में अपने छोटे-मोटे सामान रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर भूल जाना आम बात है। पर आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री छोटे-मोटे सामान ही नहीं, ट्रॉलियां तक भूल जा रहे हैं। वैसे एयरपोर्ट पर भूल गए सामानों को तैनात सीआईएसएफ की टीम एयरपोर्ट पर ही जमा कर लेती है, जिसे बाद में यात्री उससे संबंधित दस्तावेज और बोर्डिंग पास दिखाकर वापस ले जा सकते हैं।

3.51 करोड़ रुपए का सामान भूले लोग
सीआईएसएफ की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में अब तक आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री करीब 3.51 करोड़ रुपए मूल्य के सामान भूल कर चले गए थे। इसमें से करीब 2.13 करोड़ रुपए मूल्य के सामान को सीआईएसएफ ने यात्रियों को वापस भी किया है। भूल गए सामानों में 60.96 हजार मूल्य के 567 मोबाइल फोन है, जिसमें से 461 फोन उनके मालिकों को लौटाया जा चुका है। करीब 1.03 करोड़ मूल्य के 452 लैपटॉप हैं, जिसमें से 406 लैपटॉप वापस लौटा दिए गए हैं। करीब 12.18 लाख मूल्य के 180 कैमरा और घड़ियां हैं, जिसमें से 175 कैमरे और घड़ियां उनके मालिक वापस ले गए। इसके अलावा 1.24 लाख रुपए मूल्य के गहने और देशी-विदेशी मुद्रा और 50.75 लाख मूल्य के जैकेट्स, बैग और ट्रॉली बैग के साथ ही प्रमुख दस्तावेज भी हैं।

PunjabKesari

2017 में पूरे साल में 4.09 करोड़ के छूटे सामान
जहां इस वर्ष जून माह के अंत तक ही छूटे हुए सामानों का आंकड़ा 3.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है, वहीं पिछले पूरे साल में कुल 4.09 करोड़ रुपए मूल्य के ही सामान एयरपोर्ट पर छोड़ यात्री चले गए थे। वहीं जून माह तक कुल 2 करोड़ रुपए मूल्य के ही सामान भूल गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News