कल है PAN-आधार लिंक करवाने की आखिरी तारीख, नहीं तो होंगी ये परेशानियां

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 07:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने पैन को आधार के लिंक करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। सीबीडीटी आधार से पैन को लिंक करने की तारीख चार बार बढ़ा चुका है। आपको बता दें कि ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के लिए आपको पहले अपने आधार कार्ड को पैन से जोड़ना होगा। सरकार ने पैन के साथ आधार को जोड़ना अनिवार्य बना दिया है। 

PunjabKesari

नहीं जोड़ने पर होंगी ये परेशानियां

  •  एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अब आप ऑनलाइन ITR फाइल नहीं कर पाएंगे
  •  आपका टैक्स रिफंड फंस सकता है


PunjabKesari

इन योजनाओं के लिए भी कल है आख‍िरी तारीख
सिर्फ पैन कार्ड ही नहीं, बल्कि कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को आधार से लिंक करने की आख‍िरी तारीख कल है। इसमें एलपीजी गैस सिलेंडर समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं।

PunjabKesari

कैसे करें लिंक
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarPrelogin.html पर जाना है

इस पर क्ल‍िक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको सभी जरूरी डिटेल एंटर करनी हैं। इसमें आपको अपना पैन और आधार कार्ड नंबर व नाम डालना है। कैप्चा एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाएगा। जैसे ही आप इसे एंटर करेंगे, वैसे ही आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News