Paytm ने लिया बड़ा फैसला, क्रेडिट कार्ड से रीचार्ज होगा महंगा

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्‍लीः अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेटीएम में पैसे डालते आए हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। अब पेटीएम में क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे डालने पर 2 फीसदी चार्ज लगेगा। यह चार्ज 8 मार्च से लगना शुरू हो गया है। हालांकि, कंपनी डिजिटल वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर उतना ही कैशबैक उपलब्‍ध कराएगी।

दरअसल ऐसा देखने को मिला है कि कई पेटीएम यूजर क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने के बाद अपने बैंक अकाउंट्स में वही पैसे ट्रांसफर कर रहे थे। इसके लिए उन्‍हें कोई चार्ज भी नहीं देना होता था। बता दें कि पेटीएम ने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से पैसे डालने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

नोटबंदी के समय, पेटीएम छोटे कारोबारियों के लिए 0% के शुल्क पर पेमेंट स्वीकार करने की स्कीम लाया था। दुकानदार ग्राहकों से पेटीएम के जरिए पैसे लेकर, बिना कोई शुल्क दिए उस पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते थे। पेटीएम द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी बैंक ट्रांजैक्शन के लिए भारी कीमत चुकाती है। यदि कोई पैसा भरकर अपने बैंक में डाल लेता है, तो इसका नुकसान कंपनी को भरना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News