Paytm से अब अपनी पसंदीदा भाषा में कर सकते हैं खरीदारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल पेमेंट और बिजनेस प्लेटफार्म पेटीएम लोगों को अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा में खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए मल्टीलैंग्वेज इंटरफेस लांच करने के लिए तैयार है। एंड्रॉएड पर पेटीएम का यूजर इंटरफेस अंग्रेजी में और 10 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं यानि हिंदी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उड़िया और पंजाबी में उपलब्ध होगा।

मल्टीलैंग्वेज इंटरफेस होगा लांच 
पेटीएम कई क्षेत्रीय भाषाओं वाला मल्टीलैंग्वेज इंटरफेस प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म है। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अब्बोट ने कहा,'इस नए कदम से, हम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों के आधार को 40 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक लाने का प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा,'हमारा लक्ष्य पेमेंट और व्यापार को ज्यादा समावेशी बनाना है, और यह नया फीचर उन यूजर्स को शामिल करने के लिए बाजार का विस्तार करने में हमारी मदद करेगा जो अपनी स्थानीय भाषाओं में ऑनलाइन होना पसंद करते हैं।'

ऑफलाइन व्यापारियों के लिए फायदेमंद
पूरे भारत में 850,000 से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी अपने पेमेंट मोड के रूप में पेटीएम को स्वीकार करते हैं। पेटीएम को लगभग सभी जगहों में स्वीकार किया जाता है, जैसे कि टैक्सी, ऑटो, पैट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्तरां, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेता और भी कई अन्य 
रिचार्ज और बिलों का भुगतान करने, मूवी टिकट्स, टिकट बुकिंग, खाने का ऑर्डर करने और खरीदारी करने जैसी सेवाओं के लिए भी हजारों ऐप और वेबसाइट्स पर भुगतान करने के लिए पेटीएम का प्रयोग किया जा सकता है। पेटीएम ने हाल ही में एक दिन में 50 लाख लेन-देन के आंकड़े को छुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News