अब Paytm से बुक होंगे रेलवे के जनरल टिकट

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः बुकिंग काऊंटरों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे पेटीएम, जियोमनी और एयरटेल मनी जैसे ई-वॉलेट्स पर अनारक्षित रेल टिकटों की बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है। इस कदम से देशभर में पेपरलेस मोबाइल टिकट ऑपरेशन बड़े पैमाने पर बढऩे में मदद मिलने की संभावना है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अनारक्षित टिकट रेले की रोजाना कुल टिकट बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है और ‘‘हम ई-वाणिज्य के माध्यम से इस क्षेत्र का दोहन करना चाहते हैं।’’ 

रेलवे को इस सुविधा के कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। उल्टे, इस सार्वजनिक परिवहनकर्ता को हर टिकट कमीशन मिलने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि कई शीर्ष मोबाइल बटुआ कंपनियां रेलवे से जुडऩे को इच्छुक हैं। इस संबंध में तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए वार्ता चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News