पैन-आधार लिंकः अब तक की गिनती हुई 9.3 करोड़

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में अबतक 9.3 करोड़ से अधिक स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। देश में पैनधारकों की संख्या 30 करोड़ है और इस हिसाब से अबतक 30 प्रतिशत पैन को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। करीब तीन करोड़ पैन और आधार कार्ड को जून और जुलाई में जोड़ा गया। उसने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख पांच अगस्त तक आयकर विभाग ने 9.3 करोड़ से अधिक पैन को आधार कार्ड से जोड़ा।

अधिकारी के अनुसार यह संख्या आने वाले समय में बढऩे की संभावना है क्योंकि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) दोनों को जोडऩे की अंतिम समयसीमा बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। सरकार ने 1 जुलाई से आयकर रिटर्न भरने के लिये पैन-आधार जोडऩे को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही नया स्थाई खाता संख्या यानी पैन हासिल करने के लिए आधार होना अनिवार्य कर दिया गया है। देश में करीब 30 करोड़ पैन आबंटित किए गए हैं जबकि 115 करोड़ लोगों को आधार आबंटित किये जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News