Mukesh Ambani: पाकिस्तानियों की मुकेश अंबानी में सबसे अधिक दिलचस्पी! गूगल सर्च लिस्ट में पहले स्थान पर

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के अरबपति मुकेश अंबानी न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। यहां तक कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनका प्रभाव देखा गया है। गूगल द्वारा जारी किए गए 2024 के सर्च डेटा के अनुसार, मुकेश अंबानी पाकिस्तान में 'सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों' की सूची में शामिल हैं।

मुकेश अंबानी के बारे में क्या-क्या खोजा

पाकिस्तान में गूगल पर सर्च किए जाने वाले लिस्ट में मुकेश अंबानी आगे तो रहे ही, खास बात ये रही कि ये सर्च एशिया के सबसे अमीर शख्स की नेटवर्थ के बारे में ही नहीं थीं, बल्कि उनके परिवार के बारे में भी थीं। लोगों ने इस बिज़नेस टाइकून के बारे में क्या-क्या खोजा, अगर इस पर देखा जाए तो 'मुकेश अंबानी की संपत्ति' और 'मुकेश अंबानी की नेटवर्थ' सबसे ज़्यादा सर्च किए गए परिणामों में से रहे हैं।

गूगल सर्च लिस्ट में कुछ अन्य पूछताछ के तौर पर 'मुकेश अंबानी का बेटा', 'मुकेश अंबानी के बेटे की शादी' और 'मुकेश अंबानी का घर' के साथ 'रुपए में अंबानी की नेटवर्थ' जैसे कीवर्ड्स सबसे ऊपर रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं मुकेश अंबानी

फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की कुल नेटवर्थ 94.3 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी 120 बिलियन के रेवेन्यू वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं। आरआईएल पेट्रोकेमिकल्स, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल सहित कई अलग-अलग इंडस्ट्रीज में बिजनेस करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News