IPO के लिए तैयार Oyo ने टॉप नेतृत्व में किया बदलाव

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने को तैयार यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने अपने शीर्ष नेतृत्व दल में पांच लोगों को शामिल करने की शुक्रवार को घोषणा की। सोनल सिन्हा को वैश्विक स्तर पर मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और रचित श्रीवास्तव को यूरोप में ओयो वेकेशन होम्स का सीओओ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, शशांक जैन प्रौद्योगिकी तथा ऑनलाइन राजस्व प्रमुख का पदभार संभालेंगे और पंखुड़ी सखूजा ट्रॉम तथा फ्लेक्स-स्पेस व्यवसाय इनोव8 का नेतृत्व करेंगी।

आशीष बाजपेयी को राजस्व तथा वैश्विक ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी) के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया है। ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अपने वृद्धि उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए तत्परता तथा निर्णायक कार्रवाई को अपनी रणनीति का मूल मानते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व में लगातार भूमिकाएं बदली जा रही हैं और उनका विस्तार किया जा रहा है ताकि वे बाजार की बदलती गतिशीलता से आगे रह सकें और हमारे व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। मैं सोनल, रचित, शशांक, पंखुड़ी और आशीष को उनकी नई भूमिकाओं के लिए बधाई देता हूं। ओयो के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने से वे ओयो और इसके मूल्यों को समझते हैं और हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’

कंपनी के अनुसार, ओयो के वैश्विक सीओओ एवं मुख्य उत्पाद अधिकारी अभिनव सिन्हा जनवरी 2025 से सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे। ओयो यूरोप के अध्यक्ष आयुष माथुर अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News