ओवरबुकिंग: सीट छोड़ने पर 10,000 डॉलर देगी United एयरलाइंस

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 10:42 AM (IST)

वाशिंगटन: विमान से एक यात्री को घसीट कर उतारने के चलते निशाने पर आई अमरीकी विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस अब छवि सुधारने में जुट गई है। एयरलाइंस ने कहा कि हवाई जहाज में क्षमता से अधिक बुकिंग होने की स्थिति में स्वेच्छा से अपनी कन्फर्म सीट छोड़ने वाले यात्रियों को 10,000 डॉलर (करीब 6.5 लाख रुपए) तक का मुआवजा दिया जाएगा।

एयरलाइंस के अनुसार ओवरबुकिंग में कमी लाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। यात्री ज्यादा संतुष्ट हों, इस दिशा में प्रयास होते रहेंगे। मुआवजा देने की योजना शुक्रवार से प्रभावी होगी। यूनाइटेड एयरलाइंस उस समय विवादों में घिर गई थी जब एक वियतनामी मूल के 69 वर्षीय यात्री डेविड डाओ को विमान से घसीटकर उतारने का वीडियो वायरल हुआ था। यह घटना 9 अप्रैल को शिकागो के ओ’हेर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर यूनाइटेड एक्सप्रैस के एक विमान में हुई थी। घटना में डेविड के आगे के 2 दांत टूट गए थे और वह बेहोश हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News