चंदा कोचर और उनके पति को अंतरिम राहत देने पर आदेश 9 जनवरी को, फैसला सुरक्षित रखा गया
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 05:31 PM (IST)

मुंबईः बॉम्बे हाईकोर्ट ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिराफ्तारी को चुनौती देने और अंतरिम राहत देने से जुड़ी याचिका पर आपना आदेश सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट नौ जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी।
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में सीबीआई ने कोचर दंपती को गिरफ्तार किया था। उसके बाद इसी मामले में वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को भी गिरफ्तार किया था। तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।