InShorts का घाटा बढ़ा, पिछले वर्ष की तुलना खर्च में हुई बढ़ोतरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 06:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन समाचार एग्रीगेटर इनशॉर्ट्स का घाटा मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान एक तिहाई से अधिक बढ़कर 309.75 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 231.87 करोड़ रुपए था। इस वर्ष आय की तुलना में खर्च तेजी से बढ़े हैं।

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास दाखिल वित्तीय विवरण के अनुसार, ऑपरेटिंग रेवेन्यू में पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष में 8.7% की वृद्धि हुई। विज्ञापन आय- कंपनी को अधिकांश राजस्व उसके ऐप पर विज्ञापनों से मिलता है जो 4.3% बढ़कर 147 करोड़ रुपए हो गया।  

RoC के अनुसार, InShorts होल्डिंग कंपनी के नतीजे केवल भारत-पंजीकृत कंपनी से ही संबंधित हैं। कंटेंट स्टार्टअप, जो इनशॉर्ट्स न्यूज ऐप और स्थान-आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पब्लिक का प्रबंधन करता है, ने 23.5% की वृद्धि के साथ 492.13 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने आखिरी बार जुलाई 2021 में वीआई कैपिटल और टाइगर ग्लोबल, ए91 पार्टनर्स, ली फिक्सेल्स एडिशन, SIG और टैंगलिन वेंचर पार्टनर्स से 60 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था। इससे जुटाई गई कुल धनराशि 165 मिलियन डॉलर हो गई।

2019 में इनशॉर्ट्स ने एक ऐप लॉन्च किया जो हिंदी, बंगाली, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, असमिया, गुजराती और मराठी में उपलब्ध है। कंपनी ने समाचार एकत्रीकरण और सोशल मीडिया वर्टिकल के लिए राजस्व का विवरण नहीं दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News