'ONGC के गैस उत्पादन में इस वर्ष 10% से अधिक वृद्धि की उम्मीद'

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः तेल एवं गैस की खोज एवं उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (आे.एन.जी.सी.) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसके तेल एवं गैस उत्पादन में वृद्धि अच्छी रहेगी और गैस का उत्पादन 10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।  

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दिनेश के. सर्राफ का कहना है कि, ‘‘तेल खोज और उत्पादन के क्षेत्र में हमारी वर्तमान गतिविधियों को देखते हुए हमें 2017-18 में कच्चे तेल का उत्पादन 15 लाख टन तक बढऩे की उम्मीद है जबकि हमारा प्राकृतिक गैस का उत्पादन 10 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ सकता है।’’ वर्ष 2016-17 में कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन 1.5 प्रतिशत घटकर 2.55 करोड़ टन रहा। वर्ष 2015-16 में कुल तेल उत्पादन 2.59 करोड़ टन रहा था। इसके विपरीत इस दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 3.3 प्रतिशत बढ़कर 23.27 अरब घनमीटर रहा। इससे पिछले वर्ष में यह 22.53 अरब घनमीटर रहा था। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ही प्राकृतिक गैस का उत्पादन 13.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5.94 अरब घनमीटर रहा।  

हालांकि, कंपनी घरेलू स्तर पर गैस के गिरते दाम से परेशान है। सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम तय करने का जो फार्मूला तय किया है उससे प्राकृतिक गैस के दाम पिछले एक साल के दौरान घटकर करीब आधे रह गए हैं। यही वजह है कि कंपनी को यह कहना पड़ा की घरेलू स्तर पर गैस उत्पादन व्यावसाय फायदे का सौदा नहीं रह गया। उसने सरकार से घरेलू गैस के दाम तय करने के फार्मूले की समीक्षा करने की मांग की है। 

कंपनी के मुताबिक 2015-16 में उसे जहां घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस के लिए 4.24 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) का दाम मिला था वहीं 2016-17 में यह घटकर 2.77 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रह गया। सर्राफ ने कहा है कि पिछले कुछ सालों से कंपनी का पूंजी व्यय 30,000 करोड़ रुपए वार्षिक के स्तर पर बना हुआ है। ‘‘इस साल भी हमारी करीब 30,000 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश की योजना है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News