अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में होगा 30% इजाफा

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: अक्षय तृतीया 28 अप्रैल यानी आज है और इस पर्व पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आभूषण विक्रेताओं को अक्षय तृतीया पर्व पर सोने की बिक्री 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की उम्मीद है। इसकी एक वजह यह भी है कि इंटरनैशनल मार्कीट में सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमतों में इस हद तक इजाफा नहीं हुआ है।

बता दें कि हिंदू पर्व अक्षय तृतीया को एक पावन पर्व माना जाता है। इस मौके पर लोग घर में नए सामान या सोने के आभूषण खरीदते हैं। बैसाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया अक्षय तृ‍तीया कहा जाता है।

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने बताया, हमें पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अक्षय तृतीया की बिक्री में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में सोने की दरें और मजबूत होने की उम्मीद है।

उद्योग संगठन वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल के में प्रबंध निदेशक सोमासुन्दरम पीआर ने कहा कि अक्षय तृतीया का पर्व उपभोक्ताओं की धारणा का संकेत देता हैं। उन्होंने कहा, सोने की कीमतें उतनी नहीं बढ़ीं जितनी कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बढ़ी है जिसका कारण है कि रुपए की धारणा मजबूत हुई है। लोगों को सोने में निवेश करने का यह बेहतर मौका दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि हालांकि वस्तु एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) तथा नकदी खरीद को लेकर चिंता अभी भी बनी हुई है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा कि बिक्री 30 प्रतिशत अधिक होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News