ब्याज दर में और कटौती पर RBI गवर्नर ने कहा, ''मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का नहीं''
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 03:39 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को कहा कि ‘मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का संजय नहीं, जो भविष्य में ब्याज दरों में होने वाले बदलाव और मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ब्याज दरों में होने वाली कटौती के बारे में भविष्यवाणी कर सके।' मल्होत्रा से एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया था कि क्या ब्याज दरों में आगे और कटौती होगा।
गौरतलब है कि उन्होंने आरबीआई गवर्नर का पद संभालने के बाद लगातार दूसरी बार रेपो दर में कटौती की है। महाभारत के अनुसार, संजय को दिव्य दृष्टि प्राप्त थी और उन्होंने अपनी शक्ति का उपयोग करके कुरुक्षेत्र के युद्ध में हुई घटनाओं के बारे में नेत्रहीन राजा धृतराष्ट्र को बताया था। उन्होंने आगे कहा कि मौद्रिक नीति और राजकोषीय नीति वृद्धि तथा मुद्रास्फीति के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संयुक्त प्रयास है... सरकार ने हाल ही में बजट में पूंजीगत व्यय में वृद्धि, कर छूट के कई उपाय करके अपना काम किया है और हमने रेपो दर को कम किया है।'' मल्होत्रा ने आगे जोड़ा, ‘‘यह कहां तक जाएगा... हम वास्तव में नहीं जानते। मैं संजय हूं, लेकिन मैं महाभारत का संजय नहीं हूं जो इतनी दूर की भविष्यवाणी कर सकूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास उनके जैसी दिव्य दृष्टि नहीं है।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम (सरकार के साथ) मिलकर अपने देश में वृद्धि और मुद्रास्फीति की गतिशीलता को प्रबंधित करने का प्रयास करेंगे।''