कारोबार विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी OLX इंडिया

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन पुराना सामान बेचने की सुविधा देने वाली कंपनी ओएलएक्स ने कहा है कि वह भारत में अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान देगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 10 गुना बढ़त हासिल करने के बाद ही वह भारत में मौद्रिकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

इसके अलावा ऑनलाइन वर्गीकृत मंच का मकसद अपने ऐक्टिव यूजर्स की संख्या को दोगुना कर मौजूदा के 5 करोड़ से 10 करोड़ करने का है। ओएलएक्स इंडिया के कंट्री प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि हमारे निवेशक और बोर्ड का लक्ष्य पहले अपने कारोबार को कम से कम दस गुना बढ़ाना है और उसके बाद ही हम मौद्रिकरण पर विचार करेंगे। मौद्रिकरण की सीमा तय करने से हमारी दीर्घावधि की महत्वाकांक्षा सीमित हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News