आेला को 2015-16 में रोजाना हुआ 6 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्लीः जापानी निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक के सहयोग से चलने वाली मोबाइल एप्प आधारित टैक्सी सेवा संचालक आेला को वित्त वर्ष 2015-16 में एकीकृत 2311 करोड़ रुपए यानी रोजाना 6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इस दौरान कंपनी को प्रचार प्रसार पर काफी खर्च करना पड़ा और कर्मचारी खर्च भी ऊंचा रहा।  

बैंगलूर की कंपनी आेला ने कोरपोरेट मंत्रालय को दी गई सूचना में बताया है कि उसे 2014-15 के 796 करोड़ की तुलना में 2015-16 में 3 गुणा ऊंचा घाटा हुआ। आेला की अमरीकी कंपनी उबर से कड़ी प्रतिस्पर्धा है। आेला का परिचालन करने वाली एएनआई टैक्नोलॉजी के राजस्व में 2015-16 में 758.23 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में यह 103.77 करोड़ रुपए थी।  

हालांकि आेला ने उसे भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया। रिसर्च एवं एनालिटिक्स कंपनी टोफ्लर की सहसंस्थापक आंचल अग्रवाल ने कहा कि वैसे कुल घाटा बड़ा है लेकिन नुकसान का अंतर काफी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी 2014-15 में हर एक रुपया की कमाई पर 8.5 रुपए खर्च करती थी जो 2015-16 में प्रति एक रुपया पर 4 रुपए हो गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News