ओ.बी.सी. का कारोबार  6.41 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 10:24 AM (IST)

जालंधर: ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओ.बी.सी.) ने वित्त वर्ष 2016-17 की 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि बैंक का कारोबार गत वर्ष कि इसी तिमाही के 3,62,554 करोड़ रुपए से 6.41 प्रतिशत बढ़ कर 3,85,777 करोड़ रुपए हो गया। बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जमा राशियां 4.99 प्रतिशत बढ़ कर 2,19,339 करोड़ रुपए रहीं, वहीं अग्रिम राशि 8.33 प्रतिशत बढ़ कर 1,66,483 करोड़ रुपए हो गई। 

इतना ही नहीं, बैंक का कासा (करंट व सेविंग अकाऊंट) 26.95 प्रतिशत बढ़ कर 66,890 हो गए जबकि रिटेल मियादी जमा राशियां भी 8.20 प्रतिशत बढ़ कर 91,767 करोड़ रुपए पर पहुंच गईं। इसके साथ ही बैंक का एन.पी.ए. चौथी तिमाही में 13.80 प्रतिशत कम होकर 13.73 प्रतिशत रह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News