म्यूचुअल फंड निवेशक खातों की संख्या में 29 लाख का इजाफा

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष के शुरूआती 4 महीनों में शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड खातों की संख्या में 29 लाख निवेशक खातों (फोलियो) का इजाफा हुआ है। इसमें खुदरा निवेशकों की ओर से अहम भागीदारी देखी गई है जबकि गत पूरे वित्त वर्ष में कुल 48 लाख निवेशक खाते जुड़े थे। वित्त वर्ष 2015-16 में इनकी संख्या 43 लाख और 2014-15 में 25 लाख थी। पिछले 2 सालों में निवेशक खातों की संख्या में इजाफा होने की अहम वजह छोटे शहरों से योगदान बढऩा है। फोलियो की संख्या में इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब प्रमुख शेयर सूचकांक सैंसेक्स और निफ्टी अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर पर हैं।

उल्लेखनीय है कि निवेशक खाते या फोलियो से आश्य व्यक्ति से न होकर सिर्फ निवेश किए जाने वाले खाते से है। इसलिए एक व्यक्ति के पास एक से अधिक निवेशक खाते भी हो सकते हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 42 सक्रिय म्यूचुअल फंड कम्पनियों के निवेशक खातों में से शेयरों में निवेश करने वाले निवेशक खातों की संख्या जुलाई के अंत में बढ़कर 4,37,69,430 रही है जो मार्च के अंत में 4,08,26,211 थी। यह 29.43 लाख खातों का साफ इजाफा दिखाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News