भारत में 100 करोड़ के पास पहुंची मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या जल्‍द ही 100 करोड़ के पार पहुंचने वाली है। हालही में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में यह बढ़कर 97.54 करोड़ पर पहुंच गई है। सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर के दौरान कुल 83.3 लाख नए मोबाइल कनेक्शन दिए गए।

इस अनुमान में रिलायंस जियो के 14.59 करोड़ कनेक्शनों के साथ अक्तूबर अंत तक के आंकड़े शामिल हैं वहीं एमटीएनएल के 36 लाख कनेक्शन के आंकड़े भी शामिल हैं।  सीओएआई ने बयान में कहा कि इन आंकड़ों में रिलायंस जियो इन्फोकॉम,एमटीएनएल के अक्तूबर अंत तक के आंकड़े शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News