NTPC ने 2024-25 के लिए सरकार को 3,248 करोड़ रुपए का अंतिम लाभांश दिया

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में बिजली मंत्रालय को 3,248 करोड़ रुपए का भुगतान किया। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने निदेशक मंडल के साथ 25 सितंबर को बिजली सचिव पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में बिजली मंत्री मनोहर लाल को अंतिम लाभांश सौंपा। 

बयान में कहा गया कि यह राशि नवंबर 2024 में 2,424 करोड़ रुपए के पहले अंतरिम लाभांश और फरवरी 2025 में दिए गए 2,424 करोड़ रुपए के दूसरे अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है। इस तरह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भुगतान किया गया कुल लाभांश 8,096 करोड़ रुपए है, जो 10 रुपए अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 8.35 रुपए बैठता है। यह लगातार 32वां वर्ष है, जब एनटीपीसी लिमिटेड ने लाभांश का भुगतान किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News