माल्या की कंपनी यूबी होल्डिंग्स, 15 अन्य को कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 03:12 PM (IST)

मुंबईः प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने डिफॉल्टर विजय माल्या की स्वामित्व वाली कंपनी यूबी (होल्डिंग्स) के शेयरों को बाजार से हटाने के लिए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नियमों का अनुपालन नहीं करने की वजह से काफी समय से कंपनी के कारोबार करने पर रोक लगी हुई है। इसी तरह का कारण बताओ नोटिस माल्या की कंपनी के अलावा 15 अन्य कंपनियों को भी जारी किया गया है। इनमें एनईपीसी इंडिया, नेट 4 इंडिया, ऑर्बिट कॉर्प, आरईआई सिक्स टेन रिटेल, श्री गणेश ज्वेलरी हाउस और आरईआई एग्रो शामिल हैं।

परिसमापन के कारण इन कंपनियों में से कुछ के शेयरों में कारोबार करने से रोक लगाई गई जबकि कुछ कंपनियों को नियमों का अनुपालन नहीं करने पर कारोबार करने से निलंबित रखा गया है। एनएसई द्वारा प्रस्तावित सूचीबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया पर संबंधित कंपनियां 12 जून तक एक्सचेंज का दरवाजा खटखटा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News