NRI को बड़ी सौगात, अब आधार के लिए नहीं करना होगा 180 दिन का इंतजार

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 02:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को देश में आने पर तुरंत आधार कार्ड जारी करने का प्रस्ताव किया है। वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए सीतामरण ने यह प्रस्ताव किया। अभी आधार कार्ड के लिए एनआरआई को 180 दिन का इंतजार करना होता है। 
PunjabKesari

सीतारमण ने कहा कि मैं भारतीय पासपोर्टधारक प्रवासी भारतीयों को भारत आने पर आधार कार्ड जारी करने पर विचार का प्रस्ताव करती हूं। इसके लिए उन्हें अनिवार्य 180 दिन की अवधि का इंतजार नहीं करना होगा। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 31 मई, 2019 तक कुल 123.82 करोड़ आधार कार्ड जारी किए थे। 
PunjabKesari

 वित्त मंत्री ने भारत को शिक्षा का हब बनाने पर भी जोर देते हुए कहा कि विदेशों में बसे भारतीयों को भारत में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम शुरू करेंगे।  उन्होंने रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि टीवी पर विशेष तौर पर स्टार्टअप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हमारा उद्देश्य स्टार्टअप इंडिया को और विस्तार देना है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News