अलग कीमत के लिए साबित करनी होगी स्टेंट की श्रेष्ठताः NPPA

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्लीः स्टेंट कीमतों में संशोधन को लेकर स्टेंट निर्माताओं और राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एन.पी.पी.ए.) के बीच हुई बैठक में बहुराष्ट्रीय स्टेंट निर्माताओं ने एक बार फिर से दवा नियामक से स्टेंट के लिए खास मूल्य निर्धारण पर विचार करने का आग्रह किया है। बैठक में शामिल इन अधिकारियों ने बताया कि एन.पी.पी.ए. ने कहा है कि वह उसी स्थिति में स्टेंट के लिए अलग-अलग कीमतों की अनुमति देगा जब वे स्टेंट की श्रेष्ठता साबित करेंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, 'हालांकि बॉस्टन साइंटिफिक और मेडट्रोनिक जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने वर्गीकरण पर जोर दिया है, लेकिन घरेलू निर्माताओं ने एन.पी.पी.ए. को बताया है कि वे कीमतों के संदर्भ में ऊंची सीमा चाहते हैं क्योंकि मौजूदा कीमत सीमा उपयुक्त नहीं है।' एन.पी.पी.ए. ने इस तथ्य पर भी जोर दिया है कि स्टेंट के लिए मांग स्टेंट की कीमतों पर सीमा तय किए जाने के बाद से बढ़ी है। अभी ड्रग्स इल्यूटिंग स्टेंट की अधिकतम कीमत 29,600 रुपए और बेयर मेटल स्टेंट की अधिकतम कीमत 7260 रुपए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News