अब हर 3 महीने पर बैंक की ब्याज दरों में होगा बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 04:20 AM (IST)

नई दिल्ली: बैंक के कर्ज लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, खासकर उनके लिए जो बैंकों से फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लेते हैं। आर.बी.आई. ऐसे लोगों के लिए राहत लाने वाला है, जिसके बाद बैंकों की मनमानी खत्म हो जाएगी। 

आर.बी.आई. जल्द नया नियम बनाने जा रहा है, जिसके बाद बैंकों को हर 3 महीने पर ब्याज दरों को बदलाव करना होगा। आर.बी.आई. ने अप्रैल से बैंकों के लिए कर्ज की ब्याज दरों को तय करने के लिए नई व्यवस्था तैयार की है, जिसके मुताबिक बैंकों को फ्लोटिंग दर पर लोन लेने वाली स्कीमों पर हर तिमाही ब्याज दरों को निर्धारित करना होगा। 

दरअसल आर.बी. आई. द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बावजूद बैंक आपके कर्ज की ब्याज दरों में बदलाव नहीं करते हैं। बैंकों की इस लापरवाही का नुक्सान सबसे ज्यादा फ्लोटिंग रेट पर कर्ज लेने वाले लोगों को होता है लेकिन बैंकों की इस मनमानी को खत्म करने के लिए आर.बी.आई. ऐसा नियम बनाने जा रहा है, जिसके बाद ब्याज दरों में बदलाव होने पर इसका फायदा फौरन ग्राहकों तक पहुंचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News