नकदी संकट से प्रभावित महाराष्ट्र किसान, 20% घट सकती है रबी बुवाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 02:21 PM (IST)

मुंबई: कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों के चलन से बाहर किए जाने के कारण महाराष्ट्र में बीजों और उर्वरकों की बिक्री प्रभावित हुई है जिसके कारण रबी सत्र में बुवाई में कम से कम 20 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है।  

अधिकारी ने बताया, ''बुवाई में 20 प्रतिशत की कमी आ सकती है। रबी फसल के क्षेत्रों में आम तौर पर गेहूं, तुअर की बुवाई की जाती है जिसमें से गेहूं की बुवाई के प्रभावित होने की संभावना है क्योंकि इनके बीज ज्यादातर निजी कंपनियों द्वारा बेचे जाते हैं।'' उन्होंने कहा, ''निजी फुटकर कारोबारियों को 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट लेने की अनुमति नहीं है जिन्हें अब बंद कर दिया गया है। इसलिए किसानों को दिक्कत पेश आ रही है।''

किसान अपने 500 रुपए के नोट से किसी राज्य और केन्द्र सरकार के बिक्री केन्द्रों, कृषि विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय एवं प्रदेश बीज निगमों इत्यादि से बीज खरीदने में 500 रुपए के नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं पर निजी फुटकर कारोबारिए और आपूर्तिकर्ता इन नोटों को स्वीकार नहीं कर रहे जिसके कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।  महाराष्ट्र के मुख्यसचिव स्वाधीन क्षत्रिय ने आज प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वितरण केन्द्रों को निर्देश जारी किया कि वे बंद किए गए 500 रुपए के नोटों को स्वीकार करना शुर करें। उन्होंने कहा, ''हमने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे किसानों द्वारा की जाने वाली बीज की खरीद के लिए पुराने 500 के नोटों को स्वीकार करना शुर करें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News