2016 में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के कारण दिसंबर में बिक्री 1.36 प्रतिशत घटने के बावजूद पिछले साल देश में यात्री वाहनों की बिक्री 7.01 प्रतिशत बढ़कर 29,66,637 पर पहुंच गई जो किसी भी कैलेंडर वर्ष का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले 2015 में घरेलू बाजार में 27,72,270 यात्री वाहन बिके थे।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल कारों की बिक्री में हालांकि, 1.38 प्रतिशत की मामूली बढ़ौतरी हुई लेकिन उपयोगी वाहनों की बिक्री में 28.25 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के कारण यात्री वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रही। यात्री वाहनों में कारें, उपयोगी वाहन तथा वैन शामिल हैं।  

पिछले साल कारों की बिक्री वर्ष 2015 के 20,34,184 से बढ़कर 20,62,287 पर तथा उपयोगी वाहनों की 5,64,994 से बढ़कर 7,24,626 इकाई पर पहुंच गई। साल के 4 महीनों अप्रैल, जुलाई, अगस्त तथा सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री दहाई अंक में बढ़ी। अप्रैल में वृद्धि दर 11.04 प्रतिशत, जुलाई में 16.78 प्रतिशत, अगस्त में 16.68 प्रतिशत तथा सितंबर में 19.92 प्रतिशत रही।  

हालांकि, वर्ष 2015 में कारों की बिक्री 9.80 प्रतिशत तथा उपयोगी वाहनों की 3.58 प्रतिशत बढ़ी थी। यात्री वाहनों की कुछ वृद्धि दर 7.86 प्रतिशत रही थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि कारों तथा कॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच तकनीकी परिभाषा में अंतर होने के बावजूद ग्राहकों की नजरों में इनके बीच कोई खास अंतर नहीं रह गया है। नए मॉडलों तथा एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कारों की कुछ मांग उपयोगी वाहनों की ओर स्थानांतरित हुई है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News