नोटबंदी की मार से छह माह के निचले स्तर पर बाजार

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2016 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने गिरावट के साथ शुरूआत की है। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिर गए हैं। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 8050 के आसपास है, तो सैंसेक्स 65 अंकों तक टूटा है। सोमवार के कारोबारी सत्र में बीएसई का सैंसेक्स 385.10 अंक लुढ़ककर 25,765.14 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 145 अंक का गोता लगाकर 7,929 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट ही है। धातु 3.34 प्रतिशत गिरा जबकि ऑटो तथा पीएसयू समूह भी 3.25 प्रतिशत फिसल गए। सैंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी की 51 में से 42 कंपनियों के शेयर टूटे।

बैंकिंग, ऑटो, एफ.एम.सी.जी. और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी टूटकर 18825 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है। हालांकि मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 67 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26083 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 8051 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा 6.51 प्रतिशत का नुकसान देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने उठाया।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, आईटीसी, मारुति सुजुकी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी 2 - 0.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, भारती इंफ्रा, ओएनजीसी, टाटा स्टील, ल्यूपिन, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एनटीपीसी 2.3 - 0.7 फीसदी तक उछले हैं।

पावरग्रिड, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शीर्ष पांच गिरने वाली कंपनियों में रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News