1000 रुपए का नोट जारी करने की योजना नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 01:12 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को कहा कि 1000 रुपए का नोट जारी करने की कोई योजना नहीं है। आॢथक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने मीडिया में 1000 रुपए के नोट फिर से जारी किए जाने की खबरों पर कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है। 

मोदी सरकार ने पिछले वर्ष 8 नवम्बर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए थे। हालांकि सरकार 500 रुपए का नया नोट जारी करने के साथ ही 2000 रुपए का नोट प्रचलन में लाई थी किन्तु 1000 रुपए का नोट बंद कर दिया था। सरकार ने हाल में छोटे नोटों की तंगी से निपटने के लिए पहली बार 200 रुपए का नोट जारी किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News