आम आदमी को राहत, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोलियम मंत्रालय ने काफी दिनों बाद घरेलू और कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को राहत दी है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (आई.ओ.सी.) ने नॉन सब्सिडाइज्‍ड एल.पी.जी. की कीमतों में 92 रुपए प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) की कटौती की है। दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 631 रुपए हो गए हैं। वहीं, आई.ओ.सी. ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ौतरी कर एयरलाइन्स कंपनीज को झटका दिया है।

कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता
पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। जानकारी के अनुसार, अलग-अलग राज्‍यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। दो अन्‍य ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हिंदुस्‍तान पैट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड और भारत पैट्रोलियम कार्प लिमिटेड भी इंडियन ऑयल के अनुरूप फ्यूल की कीमतों में बदलाव करती हैं। मई से सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं को 93 रुपए की राहत मिलेगी। आल इंडिया एल.पी.जी. फैडरेशन की सचिव कीर्ति मिश्रा ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ है। अब तक 19 किलो गैस से भरा कमर्शियल सिलेंडर 1478.50 रुपए में मिलता था लेकिन अब 1322.50 रुपए में मिलेगा। यह सिलेंडर भी 156 रुपए सस्ता हो गया है। संशोधित कीमतें 1 मई 2017 से लागू हो गई हैं। इससे पहले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 अप्रैल को बदलाव किया गया था।

जेट फ्यूल के दाम बढ़े   
इंडियन ऑयल (आई.ओ.सी.) ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (ए.टी.एफ.) की कीमतें बढ़ाई हैं। दिल्‍ली में जेट फ्यूल के दाम 214 रुपए (स्‍टेट लेवी सहित) बढ़ाकर 51,696 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिए है। इसी तरह कोलकाता में जेट फ्यूल के दाम बढ़कर 56430, मुंबई में 51,110 और चेन्‍नई में 54,505 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए। अलग-अलग राज्‍यों में पैट्रोलियम कीमतों में बदलाव वहां अलग-अलग स्‍टेट लैवी के चलते है। एयरलाइंस के ऑपरेटिंग कॉस्‍ट में जेट फ्यूल की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी है। इससे पहले जेट फ्यूल की कीमतों में 1 अप्रैल को बदलाव किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News