बैंकों के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर्स को मिलेंगे ज्यादा पैसे, RBI ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 05:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बैंकों के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर्स को अब ज्यादा पैसे मिलेंगे। RBI ने कहा है कि उसने बैंकों के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर्स के remuneration के लिए सीमा बढ़ाकर सालाना 30 लाख रुपए करने का फैसला लिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि बैंक का बोर्ड बैंक के साइज, नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के अनुभव और दूसरी चीजों के आधार पर सालाना 30 लाख रुपए की सीमा से कम पैसे तय कर सकता है। इससे पहले नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रेन्यूनरेशन के लिए सीमा सालाना 20 लाख रुपए थी।

RBI ने कहा है कि प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को पार्ट-टाइम चेयरमैन के रेन्यूनरेशन के लिए केंद्रीय बैंक की मंजूरी लेनी होगी। बैंकों को अपने एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में हर साल डायरेक्टर्स के रेन्यूनरेशन के बारे में बताना होता है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह निर्देश प्राइवे सेक्टर के सभी बैंकों पर लागू होगा। स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) और पेमेंट्स बैंक (PBs) भी इसके दायरे में आएंगे। विदेशी बैंकों के पूर्ण स्वामित्व वाले बैंक भी इसके तहत आएंगे। आरबीआई ने कहा है कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News