Huawei के साथ अब बिजनेस नहीं करेगा अमेरिका, कंपनी को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 12:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका चीनी टेक दिग्गज हुआवेई के साथ कोई व्यापार नहीं करेगा। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि 5G पर हुआवेई को एक्सेस देने से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होगा। यही नहीं अमेरिका ने अन्य देशों से भी हुआवेई के साथ व्यापार न करने को कहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा "हुआवेई के साथ कोई भी व्यापार न करना बहुत सरल है। इसलिए, हम हुआवेई के साथ व्यापार नहीं कर रहे हैं।'' अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने नए अंतरिम नियम का स्वागत किया, जो अमेरिकी सरकारी एजेंसियों को हुआवेई और अन्य निर्दिष्ट चीनी कंपनियों से उपकरण खरीदने पर प्रतिबंध लगाता है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर नए तरह के दंडात्मक शुल्क लगाए जाने और इसके जवाब में बीजिंग द्वारा अमेरिका से सभी तरह के कृषि उत्पादों की खरीद रोके जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में और अधिक कड़वाहट आ गई है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News