Nissan ने भारत में लांच की नई Micra, ये है खास फीचर

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: जापानी कारमेकर कंपनी निसान ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक निसान माइक्रा के फेसलिफ्ट मॉडल को शुक्रवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है। आज हम आपकों बताने जा रहे है इसमें क्या खास फीचर है जो आपकों बेहद ज्यादा पसंद आएंगे।

रेन सेंसिंग वाइपर और नाइट लाइट
निसान मोटर इंडिया ने इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपए से 6.95 लाख रुपए के बीच रखी है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख  से 7.23 लाख रुपए के बीच है। इस नई कार में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इनमें आॅटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, नाइट लाइट आदि फीचर्स प्रमुख हैं।

PunjabKesari
श्रेणी की सबसे बेहतर कार
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बताया कि इस कार में जापानी और यूरोपीय तकनीक का समायोजन किया गया है जो इसे इस कीमत में इस श्रेणी की सबसे बेहतर कार बनाता है।
PunjabKesari
खास तरह का ओडियों सिस्टम
निसान ने 80 हजार से ज्यादा माइक्रा कारें बेचीं हैं और मॉडल भारत से एक्सपोर्ट किए जाने वाले मॉडल्स में टॉप पर है। नई माइक्रा कार में ब्लूटूथ से लैस 2-DIN आॅडियो सिस्टम दिया गया है।
PunjabKesari
इंजन की खासीयत
यह कार 1.2-litre पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें X-Tronic CVT आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं 1.5-litre डीजल मॉडल में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, डीजल कार 23.08 kmpl और पेट्रोल कार 19.34 kmpl का माइलेज देती है। यह 7 मेटैलिक कलर्स में उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News