Nissan GT-R भारत में 9 नवंबर को देगी दस्तक

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः निसान जीटी-आर एक ऐसी स्पोर्ट्स कार है जिसका भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। निसान जीटी-आर का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है और ये कार 9 नवंबर को भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी। निसान जीटी-आर को 25 लाख रुपए में बुक किया जा सकता है।

निसान जीटी-आर को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। निसान जीटी-आर में ट्विन-टर्बो 3.8-लीटर वी6 इंजन लगा है, जो अधिक्तम 562 बीएचपी का पावर और 673Nm का अधिक्तम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है।
 
हालांकि, निसान जीटी-आर भारत के लिए नई कार नहीं होगी। इस कार को आधिकारिक तौर पर भारत लाया जा रहा है। कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी इसके सर्विस सेंटर नैटवर्क का भी विस्तार करेगी। अब देखने वाली बात होगी कि इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार को भारतीय बाज़ार में कितना पंसद किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News