केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नागालैंड सीएसआर कॉन्क्लेव का करेंगी उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 06:14 AM (IST)

कोहिमाः केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण नागालैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां आएंगी जहां राज्य के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगी। 

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि सीतारमण और राज्य के मुख्यमंत्री नीफियू रियो नागालैंड कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) तथा निवेश सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में कई कॉरपोरेट प्रमुख और भारतीय उद्योग के प्रमुख और कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 

सीतारमण और रियो शाम 4:00 बजे एनबीसीसी कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन सत्र के अलावा कॉन्क्लेव के तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अगले दिन उसी स्थान पर सीएसआर कॉन्क्लेव के तकनीकी सत्र, स्टेट कल्चरल हॉल में बैंकर्स कॉन्क्लेव और 23 अगस्त को आईटी एंड सी सेंटर में आयोजित होने वाले निवेश तथा स्टाटर् अप कॉन्क्लेव में भी भाग लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News