नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग की अदालत में PNB ने खटखटाया दरवाजा

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) ने 13 हजार करोड़ रुपए के ऋण घोटाला मामले में बगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ अमेरिका में समाशोधन प्राधिकरण के समक्ष अर्जी लगाने के बाद अब हांग कांग में भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

पी.एन.बी. के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक उन देशों और जगहों में सक्षम प्राधिकरणों के सामने अपील करने की योजना बना रहा है जहां नीरव मोदी एवं उसके सहयोगियों की संपत्तियां हैं। अधिकारी ने इस बारे में विस्तृत ब्योरा न देते हुए कहा कि हांग कांग में अधिकारियों से संपर्क किया गया है और नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ वसूली के आदेश के लिए याचिकाएं दायर की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि पी.एन.बी. ने नीरव मोदी के कंपनी समूह की अमेरिका स्थित इकाई फायरस्टार डायमंड के दिवालिया होने मामले की सुनवाई में हस्तक्षेत्र के लिए वहां अपने वकील कर लिए हैं। इस बीच चीन ने इस महीने की शुरूआत में कहा था हांग कांग प्रशासन नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के भरत के आवेदन पर निर्णय करने को स्वतंत्र है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News