गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सैंसेक्स 83 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 04:31 PM (IST)

मुंबईः धातु, बेसिक मटिरियल्स तथा तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में हुई लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। बीएसई का सैंसेक्स 0.31 प्रतिशत यानी 82.84 अंक चढ़कर 27,117.34 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 0.50 प्रतिशत यानी 42.15 प्रतिशत यानी की तेजी के साथ 8,391.50 अंक पर बंद हुआ। गत दिवस इनमें एक प्रतिशत की गिरावट रही थी।  

गत कारोबारी दिवस की बिकवाली जारी रखते हुए शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट में हुई। सैंसेक्स 43.57 अंक गिरकर 26,990.93 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही 26,963.58 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया लेकिन अधिकतर एशियाई बाजारों की तेजी से बल पाकर पहले 15 मिनट के कारोबार में ही यह हरे निशान में पहुंच गया। धातु, बेसिक मटिरियल्स तथा तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में लिवाली से बाजार में काफी मजबूती देखी गई।

गेल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील जैसी कंपनियों के साथ एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक ने भी सैंसेक्स को गति दी और यह 27,167.79 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंकों पर दबाव रहा। इनके साथ एलएंडटी, रिलायंस तथा सनफार्मा के शेयरों में बिकवाली से दोपहर बाद कुछ देर के लिए यह एक बार फिर लाल निशान में भी उतरा लेकिन जल्द ही संभलता हुआ गत दिवस के मुकाबले 82.84 अंक की बढ़त के साथ 27,117.34 अंक पर बंद हुआ।  

एनएसई की शुरूआत भी 19.65 अंक नीचे 8,329.60 अंक पर हुई। इसका दिवस का निचला स्तर 8,327.20 अंक तथा उच्चतम स्तर 8,404.15 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 42.15 अंक चढ़कर 8,391.50 अंक पर रहा।  मझौली तथा छोटी कंपनियों की तेजी कुछ ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 0.48 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 12,591.30 अंक तथा 12,767.77 अंक पर बंद हुए। सैंसेक्स में कुल 2,913 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,611 में तेजी तथा 1,103 में गिरावट रही जबकि 199 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News