नए साल के दिन लुढ़का बाजार, सैसेंक्स 33813 और निफ्टी 10435 अंक पर बंद

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: साल 2018 के पहले दिन घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 244.08 अंक यानि 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 33,812.75 के स्तर पर और निफ्टी 95.15 अंक यानि 0.90 फीसदी गिरकर 10,435.55 पर बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 33766.15 अंक और निफ्टी 10,423.10 अंक तक लुढ़का। नए साल के पहले दिन ग्लोबल मार्कीट बंद है। किसी पॉजिटिव संकेतों के अभाव में घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी अच्छी खासी बढ़त गंवाई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 17,836 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बी.एस.ई. के मिडकैप इंडेक्स 17,993 के स्तर तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 21,110 के स्तर पर बंद हुआ है। आज निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 21,310 के स्तर तक पहुंचा था। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक मजबूत होकर 19,280 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 19,445 के स्तर तक पहुंचा था।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 25,318 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी तक कमजोर हुआ है। हालांकि आज पावर, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिखी है।

टॉप गेनर्स
टाटा पावर, कोल इंडिया, सिप्ला, विप्रो, सन फार्मा, भेल, ऐक्सिस बैंक, लार्सन

टॉप लूजर्स
आइडिया सेल्युलर, भारती इन्फ्राटेल, बॉश, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News