नया फोन खरीदना है तो जल्दी करें, दिवाली तक इंतजार पड़ेगा महंगा

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के लिए दिवाली का इंतजार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए। इस बार दिवाली के मौके पर हैंडसेट निर्माता कंपनियां नए मोबाइन फोन की कीमतें कम से कम 7 फीसदी बढ़ा सकती हैं। कंपनियों को यह कदम डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट की वजह से उठाना पड़ सकता है।

ज्यादातर कंपनियों के पास डिवाइसों और कंपोनेंट्स का जो स्टॉक है, वो सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में खत्म हो जाएगा। ऐसे में नई इन्वेंटरी को रुपए और डॉलर के नए स्तर का सामना करना होगा, जिसके चलते दामों में उछाल आ सकता है। जानकारों की मानें तो डॉलर के मुकाबले रुपए का गिरना जारी रहा तो अक्टूबर-नवंबर में हैंडसेट इंडस्ट्री पर भी इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। त्योहारी सीजन में रुपए के कमजोर होना और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ब्रिकी पर प्रभाव पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News