जल्द ही बाजार में आएगा 1000 का नया नोट, प्रिंटिंग शुरू!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार के निर्देश के अनुसार रिजर्व बैंक ने 1000 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने 1000 रुपए की नई करेंसी की प्रिंटिंग का काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले यह नोट जनवरी में लागू किए जाने थे लेकिन 2000 रुपए की करेंसी जारी होने के बाद मची अफरातफरी के बीच रिजर्व बैंक और सरकार ने 500 रुपए की करेंसी को जल्दी जारी कर दिया था।

शामिल हैं ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स
एक हजार रुपए के नए नोट अलग डिजाइन और पहले से ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स के साथ छापे गए हैं। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 1000 रुपए की नई करेंसी को जारी करने की तारीख पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। गौरतलब है कि नोटबंदी लागू होने के बाद रिजर्व बैंक ने बेहतर सुरक्षा फीचर्स और मंगलयान की फोटो से युक्त 2000 रुपए और 500 रुपए की नई करेंसी जारी की है। माना जा रहा है कि बाजार में उतारी जाने वाली नई 1000 रुपए की करेंसी में भी ऐसे ही सुरक्षा फीचर्स के साथ मंगलयान की फोटो देखने को मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News