भारत के लिए इतना आशावादी कभी नहीं रहा जितना आज हूंः दीपक पारेख

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 03:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका असर भारत पर भी पड़ेगा लेकिन एक देश के रूप में भारत के लिए पॉजिटिव बातें ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि वह कई बार कह चुके हैं कि वह भारत के लिए कभी इतने आशावादी नहीं रहे, जितने आज हैं। पारेख ने एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भारत को अगले दो साल के दौरान कई अवसर मिलेंगे। ग्लोबल ग्रोथ की तर्ज पर चीन की ग्रोथ सुस्त पड़ रही है। यह महज 2 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि भारत कम से कम 6.5 फीसदी या ज्यादा रफ्तार से आगे बढ़ सकता है।

ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी का दौर बीता

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सवाल पर पारेख ने कहा, “दरें तेजी से बढ़ी हैं लेकिन मैं भारत को एक बार में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करते नहीं देखता। वहीं, अमेरिका 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ोतरी से पहले ऐसा चार बार कर चुका है। भारत में हमें कम आय वाली कैटेगरीज का ध्यान रखना है, हमें सरकारी उधारी का ध्यान रखना है और राजकोषीय मजबूती भी बनी रहनी चाहिए। जहां तक महंगाई को काबू में करने की बात है तो आरबीआई की रणनीति सही रही है। उसने ग्रोथ को भी ध्यान में रखा है। मुझे लगता है कि केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी का दौर अब पीछे छूट चुका है।”

कब होगा एचडीएफसी का मर्जर

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर पर वह कहते हैं कि आरबीआई की हर नई पॉलिसी में एनबीएफसी कंपनियों पर सख्ती बढ़ती जा रही थी। इसलिए, एनबीएफसी के लिए लचीलापन घटता जा रहा था और कई एनबीएफसी का पतन हो गया था। इस प्रकार, नए नियमों के पूरी तरह लागू होने से पहले मर्जर जरूरी हो गया था।

पारेख ने कहा कि इस मर्जर से एचडीएफसी बैंक को लंबी अवधि के लोन मिलेंगे, जिससे रिटेल पोर्टफोलियो के लिए अवधि में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा बैंक अपने बड़े कस्टमर बेस को ज्यादा क्रॉस सेलिंग प्रोडक्ट्स देने में सक्षम हो जाएगा। मर्जर की टाइमलाइन पर पारेख ने कहा कि मर्जर प्रोसेस उम्मीद के अनुरूप बढ़ रहा है। इसके अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, कोई निश्चित टाइमलाइन बताना मुश्किल है, क्योंकि रेगुलेटरी प्रोसेस में कोर्ट हियरिंग और भारत के साथ-साथ अमेरिकी रेगुलेटर्स की मंजूरी भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News