नेटवर्क 18 मीडिया को 66 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2016 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: मीडिया क्षेत्र की कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स को वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 66.53 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 39.17 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 378.66 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 366.82 करोड़ रुपए थी।  वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 116.23 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को 3.67 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस छमाही में कंपनी की कुल आय 730.55 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल समान अवधि में 777.91 करोड़ रुपए थी।

टीवी 18 ब्रॉडकास्ट को 5.15 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ  
मीडिया क्षेत्र की कंपनी टीवी 18 ब्रॉडकास्ट का वर्तमान वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 71.03 प्रतिशत घटकर 5.15 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 17.78 करोड़ रुपए था। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत आय 5.33 प्रतिशत बढ़कर 239.82 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 227.68 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल व्यय 6.86 प्रतिशत बढ़कर 262.56 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी दौरान 245.69 करोड़ रुपए था।  कंपनी के प्रदर्शन पर उसके चेयरमैन आदिल जैनुलभाई ने कहा कि उन्हें कंपनी द्वारा किए गए निवेश से सकारात्मक परिणामों की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News