न जाएगी जॉब और न कटेगी सैलरी, Helo ने कर्मचारियों को दिया भरोसा

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 01:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: चीन के साथ सीमा तनाव के बीच केंद्र सरकार ने टिकटॉक, हेलो और कैम स्कैनर सहित 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगा दी है। प्रतिबंधित सूची में वीचैट, बीगो लाइव, हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं। हालांकि इस बीच हैलो कंपनी ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी जॉब को कोई खतरा नहीं है। 

 

हैलो ऐप के गुरुग्राम ऑफिस में काम करने वाली दिल्ली की एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नौकरी जाने की चिंता से जूझ रहे कर्मचारियों को मोटिवेट किया जा रहा है। 1 जुलाई को बाइटडांस के चीफ ऑप्रेेटिंग ऑफिसर केविन मेयर और हैलो एप के इंडिया हैड रोहन मिश्रा ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए अपने कर्मचारियों से बात की।

 

बातचीत में केविन ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी और न ही कोई सैलरी कट ऑफ होगी। केविन ने कहा कि हम भारत में और भी निवेश करेंगे। ऐप बैन के मसले पर कहा कि इस मामले में हम भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News