नीरव मोदी की नई चाल, कंपनी ने दिवालिया होने के लिए अमेरिका में दी अर्जी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 11:11 AM (IST)

न्यूयार्कः भारत में बैंक धोखाधड़ी के सबसे बड़े मामले में आरोपी नीरव मोदी की अंतर्राष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है। फायरस्टार डायमंड इंक ने कल न्यूयार्क की एक अदालत में अध्याय 11 याचिका दायर  की। अदालत की सूचना के अनुसार यह मामला जज सीन एच लेन को आवंटित किया गया है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार उसका परिचालन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया व भारत सहित कई देशों में फैला है। उसने अपनी मौजूदा स्थिति के लिए नकदी व आपूर्ति शृंखला में दिक्कतों को जिम्मेदार बताया है। अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने 10 करोड़ डालर की आस्तियों व कर्ज का जिक्र किया है। कंपनी के अटार्न लेसतात विंटर्स जूरेलर ने इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चौकसी व उनसे जुड़ी फर्मों पर पीएनबी से 12,717 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News